पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी की चोरी

जोधपुर,जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाईन तोडकऱ पानी की चोरी करने का मुकदमा सहायक अभियंता ने फलौदी थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया। फलौदी पुलिस ने बताया कि पीएचईडी फलौदी में तैनात सहायक अभियंता रामनिवास विश्नोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- मेट कार्मिक से मारपीट एवं मस्टरोल फाड़ा, केस दर्ज

इसमें बताया कि खारा शिमला राहडा कला एका क्षेत्र में रहने वाले अनोपाराम पुत्र बीरबलराम विश्नोई, फारूख खां पुत्र सराद्दीन खां, सोहनलाल पुत्र बलवंतराम, लक्ष्मणराम पुत्र धोकलराम विश्नोई और बचनाराम विश्नोई पुत्र बगडुराम खारा, मांगीलाल पुत्र चुतराराम विश्नोई, भंवरलाल विश्नोई पुत्र प्रहलाद, अमराराम मेघवाल पुत्र बालाराम आदि ने जलदाय विभाग की पाइप लाईन को क्षतिग्रस्त करके सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के साथ पानी की चोरी भी की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews