निजी अस्पताल में चोरी,नामजद के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),निजी अस्पताल में चोरी,नामजद के खिलाफ केस दर्ज। शहर के कमला नेहरू नगर स्थित एक निजी अस्पताल से दवाइयां और सर्जिकल आइटम चोरी हो गए। महिला और एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर 1.29 करोड़ का फ्रॉड

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी डॉ. सबीहा अली पत्नी समीर अली ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका निजी अस्पताल क्षेत्र में है। जहां से डूंगर और नजमा खां ने मिलकर दवाइयां और सर्जिकल आइटम चोरी कर लिए। जांच करने पर पता लगा इस पर अब उनके खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।