Doordrishti News Logo

एमआर के सूने मकान में चोरी

  • महाकुंभ में नहाने गया
  • लौटने पर चोरी का लगा पता
  • नगदी और जेवरात चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।एमआर के सूने मकान में चोरी। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 में एक एमआर के मकान में चोरी हो गई। वह महाकुंभ में नहाने गया था। वापिस लौटा तो ताले टूटे मिले।अज्ञात चोर घर से आभूषण और नगदी ले गए। इस बारे में कुड़ी भगतासनी थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसे भी देखिए हैदेवी मंदिर में दर्शन को आया युवक सोने की अंगूठी व चेन चुरा ले गया

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: जयपुर के ब्रह्मपुरी हाल सेक्टर 8 कुड़ी भगतासनी में रहने वाले बन्नें सिंह चौहान पुत्र जनक सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 12 फरवरी को महाकुंभ में नहाने के लिए गया था। वापिस 17 फरवरी की आधी रात को लौटा तो घर में चोरी का पता लगा।

इस पर उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना दी। बाद में कुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। अज्ञात चोर घर से सोने की चेन, सिक्के,कानों के पत्ते,लूंग फीणी, अंगूठी के अलावा चांदी का कड़ा, हाथी,कटोरी गिलास,गाय,बिजली का इटरसन,32 इंच टीवी के अलावा 15 हजार की नगदी ले गए। एसआई रामभरोसी की तरफ से इसमें अब जांच की जा रही है।