Doordrishti News Logo

कूंडी के स्क्रू निकाल कर अधिवक्ता के सूने मकान में चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। कूंडी के स्क्रू निकाल कर अधिवक्ता के सूने मकान में चोरी। शहर के बीजेएस स्थित मोहनगर में रहने वाले एक अधिवक्ता के सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर कुछ सोना चांदी के साथ तीस हजार की नगदी चुरा ले गए।

इसे भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस पर आयुधि केयर फाउंडेशन का स्वच्छता संकल्प अभियान

परिवार के लोग वक्त घटना शादी में अपने गांव गए हुए थे। शुक्रवार को लौटने पर चोरी का पता लगा। चोरों ने मैन गेट का ताला नहीं तोड़ा बल्कि कुंडी के स्क्रू खोलकर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

महामंदिर थाने के एएसआई लादू सिंह ने बताया कि मूलत: आउ हाल मोहननगर बी बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले सोहनसिंह राठौड़ पुत्र देवी सिंह राठौड़ के परिवार में शादी होने पर वे लोग अपने गांव आउ 20 जनवरी को गए थे। कल शुक्रवार को वापिस लौटे तो घर में चोरी का पता लगा।

उनके घर के दरवाजे की कुंडी में स्कू खोलकर चोरों ने प्रवेश किया और एक तोला सोना और कुछ चांदी के आइटम के साथ 30 हजार की नगदी ले गए। शादी में होने से बड़ा सोना चोरी होने से बच गया। सोहनसिंह राठौड़ पेशे से अधिवक्ता है। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।