बनाड़ ग्राम न्यायालय में हुई चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार
वारदात में प्रयुक्त टैक्सी बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),बनाड़ ग्राम न्यायालय में हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार। कमिश्ररेट की बनाड़ पुलिस ने ग्राम न्यायालय में कंप्यूटर सामग्री चुराने के आरोप में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख रुपए मूल्य का सरकारी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। इस बारे में 17 अगस्त को रिपोर्ट दी गई थी। ग्राम न्यायालय मण्डोर से एलसीडी टीवी,कम्प्यूटर, मॉनिटर,कीबोर्ड,प्रिंटर,स्कैनर,टोनर व लोहे की अलमारी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।
मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड तीन साल से फरार पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस ने सांसियों की ढाणी निवासी कैलाश पुत्र नेनाराम,अनिल पुत्र लच्छाराम,मनोहर उर्फ मनोज पुत्र किशनाराम एवं शेराराम पुत्र लक्ष्मण को पकड़ा है।इनसे विभिन्न कंपनियों के 9 मॉनिटर,प्रिंटर और स्कैनर, टोनर सूटकेस आदि जब्त किए। वारदात में प्रयुक्त टैक्सी को भी जब्त किया गया। पुलिस टीम में एसआई त्रिलोकदान,कांस्टेबल नरपतराम, धनेश कुमार,राजेन्द्र,रामदेव सिंह, धर्माराम,अनिल कुमार आदि शामिल थे।