टाटा शोरूम में हुई चोरी का 24 घंटों में खुलासा दो शातिर नकबजन पकड़े
- ढाई लाख की चोरी
- आरोपियों के खिलाफ पहले से ही शास्त्रीनगर,प्रतापनगर सदर, मण्डोर,खाण्डाफलसा,देवनगर, राजीव गांधी नगर के इलाकों में एक दर्जन से अधिक चोरी के मामले
जोधपुर(डीडीन्यूज),टाटा शोरूम में हुई चोरी का 24 घंटों में खुलासा दो शातिर नकबजन पकड़े। शहर के आखलिया विकास योजना में टाटा शोरूम में चोरी हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर नकबजनी का खुलासा किया। आरोपियो के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। शोरूम से शातिरों ने करीब ढाई लाख रुपयों की चोरी की है। एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा अथक प्रयास सें आखलिया चौराहा स्थित टाटा मोटर्स में अज्ञात द्वारा रात्रि में शोरूम के पीछे से ऊपर चढक़र शोरूम में गल्ले का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजनों सोजतीगेट स्थित भील बस्ती निवासी अर्जुन पुत्र बाबूलाल भील एवं सुनील उर्फ चुंधा पुत्र राजूराम भील को पकड़ा गया।
घटना मे प्रयुक्त स्कुटी को बरामद किया गया जो देवनगर एरिया से चोरी होना पाया गया। घटना को लेकर 17 मई को ऋषि सेठ पुत्र रमनरतन सेठ पंजाब निवासी आशियाना द्वारका पाल सांगरिया लिंक रोड ने रिपोर्ट दी गई थी।
पहले करते है रैकी
एसीपी बोथरा ने बताया कि आरोपी आदतन नकबजन है जो दुकान, शोरूम,सूने मकान मे रात्रि में नकबजनी करते हैं और दिन में दुकान,मकान आदि की रैकी करते है। आरोपी स्मैक,सिगरेट आदि नशे के आदी हैं जो अपना शौक मौज पूरे करने के लिये चोरियां करते हैं। सुनिल उर्फ चून्धा के खिलाफ पूर्व में 18 प्रकरण व अर्जुन के खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज हैं।
यह वारदातें की स्वीकार
आरोपियों ने 12 वीं रोड के पास से देवनगर एरिया सें एक एक्टीवा स्कुटी चोरी करना,साथियो के साथ मिलकर खाण्डाफलसा एरिया सें स्कुटी चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा अरोडा मोटर्स प्रतापनगर सदर एरिया सें रात्रि में 21,500 रुपये चोरी करना स्वीकार किया। शास्त्रीनगर एरिया सें बैटरियों चोरी की। शास्त्रीनगर एरिया से ही तांबे की वायर व अन्य सामान चोरी करने की वारदात करना बताया। अप्रैल माह मे बालसमंद मण्डोर में घर का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया।
इसके अलावा करीब 15 दिन पहले बालसमंद मण्डोर में घर का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। किशोरबाग मण्डोर मे एक शराब के ठेके के अन्दर घुसकर शराब की बोतलें व नगद राशि चोरी करनी की वारदात करना स्वीकार किया है। मण्डोर हाईवे पर एक किराणा के ढाबे का ताला तोडक़र वहा से किराणा का सामान व नगदी चुराई और डाली बाई चौराहा के पास,गैरेज के पास ट्रक मे से 03 बैटरियॉ व नगद राशि चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया गया।
इसके अलावा बॉम्बे मोटर्स के पास सुजुकी शोरूम के पीछे एक गैरेज से बैटरियॉ व तांबा के तार चोरी किए। शाहीबाग के पास से एक गैरेज से बैटरियों व अन्य सामान चोरी करने की वारदात करना भी बताया।
सेना के सम्मान व देश की एकजुटता के लिए तिरंगा यात्रा में सभी की हो भागीदारी-राठौड़
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह के साथ एएसआई भजनी राम, हैडकांस्टेबल धनेसिंह,कांस्टेबल विश्वप्रताप सिंह,श्यामलाल,महेश, पंकज,भरत,रामलाल,राजीव गांधी नगर थाने के हैडकांस्टेबल मनोहर सिंह,कांस्टेबल राजेेंद्र सिंह शामिल थे।