बरसाती नाडी में नहाने गया युवक डूबा, मौत
जोधपुर, निकटवर्ती झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक युवक बरसाती पानी के नाडी में डूब गया। वह नहाने के लिए गया था। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कार्रवाई के लिए एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि झंवर के करमुंडा नाडा निवासी 18 साल का मदन पुत्र ओमाराम भील शुक्रवार की शाम को बरसाती पानी की नाडी में नहाने के लिए गया था।
वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इस बारे मेें परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews