उधारी मांगने गए युवक को चाकू घोंपा,घायल के दोस्तों ने किया आरोपी का अपहरण

  • मारपीट कर भोपालगढ़ के रजलानी सरहद में फेेंका
  • सुबह पुलिस उठाकर लाई,अस्पताल में भर्ती

जोधपुर,शहर के निकट बनाड़ स्थित थबूकड़ा गांव में रात को उधारी मांगने एक युवक पर सामने वाले शख्स ने चाकू घोंप दिया। चाकू के वार से घायल हुए मांगने वाले युवक ने अपने दोस्तों को इसकी सूचना दी। बाद में बिना नंबरी गाड़ी में पांच सात लोगों ने आरोपी युवक का अपहरण कर ले गए और मारपीट की। गुरुवार की सुबह युवक को भोपालगढ़ के रजलानी गांव की सरहद में फेंक दिया। पुलिस उसे लाई और पहले एमडीएम अस्पताल लेकर गई। अब उसे एमजीएच में रैफर किया गया है। बिना नंबरी कार का पता नहीं लगा है। अपहृर्ता भी अभी नहीं मिले हैं। इस बारे में अपहृर्त युवक की बहन ने भाई अपहरण की रिपोर्ट थाने में दी है।

ये भी पढ़ें- घांची समाज ने सुरवाड़ी हक के लिए निकाली मौन रैली

बनाड़ पुलिस ने बताया कि दरअसल जितेंद्र जाट नाम का शख्स थबूकड़ा निवासी महिपाल सारण पुत्र घेवरराम जाट से छह लाख की उधारी मांगता है। महिपाल काफी समय से उसे उधारी नहीं चुका रहा है। रुपए दिए तकरीबन चार साल होने को आए हैं। बुधवार की रात को जितेंद्र जाट रुपयों के लिए महिपाल के घर पर गया था। तब महिपाल से कहासुनी के बाद उसने जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी पसली में गहरा घाव लगा और 21 टांके आए। चाकू लगने पर जितेंद्र ने अपने दोस्तों पप्पूराम सारण,परसाराम,सुरेंद्र आदि को फोन कर बुलाया। यह लोग बिना नंबरी गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और बाद में महिपाल सारण का अपहरण कर अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें- हमारी पुलिस ज्यादा सजग एवं संवेदनशील-मुख्यमंत्री

पुलिस ने बताया कि रात में महिपाल की बहन सीमा ने अपने भाई के अपहरण का केस दर्ज कराया। तब हरकत में आई पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ की। मगर पता नहीं लगा। इधर आज सुबह सूचना मिली कि भोपालगढ़ के रजासनी गांव की सरहद में एक युवक घायलावस्था में पड़ा है। तब पुलिस वहां पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने बताया कि महिपाल को पहले एमडीएम फिर एमजीएच लाया गया है। उसका उपचार जारी है। बिना नंबरी गाड़ी का पता नहीं चला है। चाकू लगने से घायल जितेंद्र का भी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल महिपाल के अपहरण का ही केस दर्ज हुआ है। रुपए मांगने वाले जितेंद्र की तरफ से अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है। बनाड़ पुलिस बिनानंबरी गाड़ी और अपहृर्ताओं की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews