the-young-man-hanged-himself-2

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर स्थित बंगाली क्वार्टर में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर स्थित बंगाली क्वार्टर निवासी 42 साल के गोपी कामदार पुत्र मिलन कामदार ने अपने घर में पंखे के हुक में फंदा डालकर उसमें झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके भाई उत्तम कामदार ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ें- तीन जिलों का वांटेड पांच हजार का इनामी बदमाश जोधपुर में पकड़ा

करंट से मौत

झंवर स्थित मेहराण नगर निवासी सलीम खां पुत्र तैयब खां ने विवेक विहार पुलिस को बताया कि उसका भाई सागर खां सालावास डिपो पाल के पास में काम कर रहा था। तब उसे करंट लगने पर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। विवेक विहार पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को बाद कार्रवाई परिजन के सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews