युवक ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर,युवक ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी। शहर के निकट बासनी सिलावटा बोरानाडा में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके रिश्तेदार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – अपने ही घर में काकी का बाजूबंद चुराकर सुनार को बेचने का आरोप

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बासनी सिलावटा निवासी 31 वर्षीय भरत पुत्र केवलराम राव ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार को पता लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में रिश्तेदार दिलीप राव की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।