युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में पंखे के हुक में कपड़ा डालकर फंदा लगा लिया। पता चलने पर उसे परिजन अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से मर्ग मेें रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – पानी के टांके में डूबोकर मारने का आरोप

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले 19 साल के तरूण खींची पुत्र राकेश कुमार खींची ने अपने घर के कमरे में पंखे पर कपड़ा डाल कर फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके भाई नितिन खींची ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।