जोधपुर, मारवाड़ में होली पर्व के पश्चात चैत्र मास शीतलासप्तमी से शुक्ल पक्ष चैत्र नवरात्रि की तीज पर मनाए जाने वाली गणगौर तक घुड़ला पर्व शहर भर में तीजणियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी के तहत पाल रोड स्थित श्याम नगर में महिलाओं की ओर से कोरोना गाइडलाइंन की पालना करते हुए सामूहिक रूप से घूड़ला पर्व का आयोजन हुआ।

the women of shyam nagar worshiped ghudla.jpg

महिला मंडल की ज्योति पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन में रोज अलग अलग थीम रखी जा रही है। इसी के तहत आज सभी ने पीले वस्त्र धारण कर विधिवत पूजन और आरती की। उन्होंने मंगल गीत गाते हुए ढोल थाली पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य किया। इस आयोजन में लीला राठी, बायां, नीलम कंसारा, सरिता सिंघवी, ममता, रेणु गांधी, भावना भाटी, जया पवांर आदि तीजणियों ने भागीदारी निभाई।