महिला पीहर गई,चोर घर में घुस कर नगदी जेवर ले गए
जोधपुर,महिला पीहर गई,चोर घर में घुस कर नगदी जेवर ले गए। शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित केके कॉलोनी में एक रात के लिए सूने छोड़ गए घर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 50 हजार की नगदी और छोटा मोटा जेवर चोरी कर ले गए। इस बारे में महिला की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर में उत्कृष्टता का सम्मान,70 करोड़ के स्वच्छ ऊर्जा केंद्र का अनावरण
कुड़ी पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी सेक्टर 6 की रहने वाली मोहिनी पत्नी जोगेंद्र चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने पीहर गई थी। इस बीच उसका घर सूना था। अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से 50 हजार की नगदी,सोने की लूंग जोड़ी,मोबाइल और 10 तोला चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए। कुड़ी थाना पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।