महिला को लिया पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में,तीन आरोपी बापर्दा भेजे गए जेल

हनी ट्रैप केस

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। चैन्नई के व्यापारी को हनी ट्रैप में फांस कर ब्लैकमेल कर परिजन से 10 लाख की डिमाण्ड रखने के आरोप में पकड़ी गई महिला और उसके साथियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से महिला को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जबकि उसके तीनों साथियों को बापर्दा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

इसे भी पढ़ें – दो स्थाई वारंटी पकड़े,एक आरोपी टॉप टेन में चयनित

इन्हें किया गया था गिरफ्तार 
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि घटना में खेतासर ओसियां के प्रहलाद उर्फ पीपी पुत्र मांगीलाल विश्रोई,नोखड़ा भाटियान सुभाषचंद्र पुत्र जगदीश विश्रोई,गठिया गोटन नागौर हाल एच सेक्टर कुड़ी भगतासनी के प्रवीणनाथ उर्फ योगी पुत्र संतोष नाथ एवं ब्यावर की महिला लीला को पकड़ा गया था। लीला को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

यह है मामला 
कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग को मंगलवार को पकड़ा था। शातिर गैंग के लोग पहले से ही बड़े आपराधिक प्रकरणों में लिप्त रहे हैं। इस बार गैंग की युवती ने चैन्नई के एक व्यापारी को इंस्टाग्राम पर फांसने के बाद उसे जोधपुर बुलाकर बंधक बनाया और लूटपाट की।अश्लील वीडियो बनाने के साथ उससे ब्लैकमेलिंग की गई। उसके परिवार के लोगों से दस लाख की फिरौती की मांग की गई।