जोधपुर, शहर के उदयमंदिर पुलिस थाना क्षेत्र के जीनगरों का मोहल्ला में एक सूने मकान में चोरी हो गई। घर की महिला अपनी पीहर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में थी। पति काम के सिलसिले में पाली आता जाता है। अज्ञात चोर घर से कुछ जेवर और साढ़े तीन हजार की नगदी ले गए।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि जीनगरों का मोहल्ला उदयमंदिर निवासी कांता आसेरी पत्नी जितेन्द्र आसेरी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका मकान 6 मई से 19 मई तक सूना था। तब अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय उसके मकान में सैंधमारी करके अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। इनकी अनुमानित कीमत दस हजार रूपए बताई गई है। जिसमें साढ़े तीन हजार की नगदी शामिल है।
ये भी पढ़े :- मेहमूद हत्याकांड में दो बदमाश गिरफ्तार