हत्याकांड में घायल महिला ने 45 दिन बाद तोड़ा दम
- नांदड़ा खुर्द तिहरा हत्याकाण्ड
- अब चार लोग हत्या के शिकार बने
- हत्यारा पहले ही पकड़ा जा चुका
जोधपुर,हत्याकांड में घायल महिला ने 45 दिन बाद तोड़ा दम। बनाड़ थाना क्षेत्र के गांव नांदडा खुर्द में 3 जुलाई को हुए तिहरे हत्याकाण्ड का हालांकि पुलिस ने अगले दिन खुलासा कर दिया था। मगर बच्चियों की मां अब तक अस्पताल में भर्ती थी,जिसकी आज मृत्यु हो गई। 45 दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उसने अब दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड में अब चार लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें – डॉ कमलेश पुरोहित राज्य स्तर पर सम्मानित
बनाड़ थाना क्षेत्र में नांदड़ा खुर्द गांव में भंवरी देवी,उनकी दो दोहितियों लक्षिता एवं भावना की हत्या के साथ उनकी मां पर कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोपी नांदड़ा गांव निवासी दिनेश पुत्र सुजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया था। आरंभिक पड़ताल में उसने अपना जुर्म कबूल किया था। पकड़े गए आरोपी से पता लगा कि आरोपी जुए और नशे का आदी है और वह जुए में पांच लाख हार चुका था जिसकी उधारी उस पर चढ़ी हुई थी। वह रकम को हासिल करने के लिए यह योजना बनाई।
आरोपी दिनेश का इस घर में आना जाना था और वह सबसे परिचित था। उसे यह मालूम था कि दोपहर के समय डेढ़ से ढाई बजे के बीच घर में कोई नहीं रहता है केवल बच्चियां ही होती है और उसने लूट की योजना बनाई।
आरोपी घर में दाखिल होने पर पहले वृद्ध भंवरी देवी के सिर पर कुल्हाड़ी मारी जिससे वह वहीं पर ढेर हो गई। बच्चियों के रोने लगी तो वह उन्हें चुप कराने के लिए पानी के टांके पर लेकर गया और पानी में डाल दिया। फिर वह लौटा और बाद में बच्चियों की मां संतोष पर कुल्हाडी से वार किया,मगर कुल्हाड़ी उसके सिर में ही धंस गई। आरोपी दिनेश ने घर में रखे संदूक और अलमारियों के ताले तोड़े, मगर उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। उसे अंदेशा था कि घर से कुछ ज्वैलरी मिलने पर वह अपनी उधारी चुका सकता है जो वह जुए में हारा हुआ है। सोमवार को संतोष की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – आईबीएफ ने लवकुश के बच्चों के साथ बांटी राखी की खुशियां
यह है मामला
नांदडा खुर्द निवासी मांगीलाल कुडिया की बेटी संतोष पत्नी किशना राम तीन-चार दिनों से जुलाई में मायके आई हुई थी। 3 जुलाई की दोपहर संतोष,उसकी मां भंवरी देवी और संतोष की दो बेटियां भावना और लक्षिता घर पर थीं। इस दौरान किसी ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सबसे पहले भंवरी देवी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई। संतोष के भी सिर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर ने दोनों मासूम बेटियों को घर में बने पानी के टांके में डुबोकर मार दिया।