जोधपुर, शहर के मसूरिया स्थित बाबू राजेंद्र मार्ग पर एक मकान में अलमारी की चाबी बनाने के लिए दो सरदारों को बुलाना धरवालों को भारी पड़ गया। जाते हुए सरदार अलमारी से गहने साफ कर गए। पीडि़त को पता लगता तब तक सरदार काफी दूर तक निकल गए। घटना सोमवार दिन में हुई और पीडि़त शाम तक थाने पहुंचा। पुलिस अब हुलिया और सीसीटीवी फुटेज से सरदारों को पहचानने का प्रयास कर रही है। घटना में चोरी का केस दर्ज करवाया गया है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबू राजेंद्र मार्ग मकान संख्या 82 के रहने वाले किशनलाल प्रजापत पुत्र मांगीलाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके घर की अलमारी का लॉक सही काम नहीं करने के साथ गली में फेरे लगाने वाले दो सरदारों को चाबी बनाने के लिए बुलाया गया। वक्त घटना उसकी पत्नी नहाने चली गई। वह घर पर ही मौजूद था। इस बीच दोनों सरदार युवकों ने चाबी बनाने के समय अलमारी में रखे सोने के आभूषण कानों की लड़ और अंगुठी आदि चुरा ले गए। इनकी अनुमानित कीमत 70 हजार रूपए है। बाद में अलमारी चेक करने पर जेवर गायब मिले। इस पर शाम को पीडि़त देवनगर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। दोनों सरदार युवकों की उम्र तकरीबन 25- 30 साल बताई जाती है। पुलिस अब इनकी तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews