Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में घायल रिटायर्ड आरएसी हैडकांस्टेबल की पत्नी का भी निधन

  • हैडकांस्टेबल की पहले ही हो गई थी मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क हादसे में घायल रिटायर्ड आरएसी हैड कांस्टेबल की पत्नी का भी निधन।बनाड़ स्थित थबूकड़ा गांव की सरहद में 24 अक्टूबर को सडक़ हादसे में आरएसी के रिटायर्ड एक हैडकांस्टेबल की दर्दनाक मौत के बाद अस्पताल में भर्ती उनकी पत्नी की अब मौत हो गई। उनके पुत्र की तरफ से अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल श्याम लाल ने बताया कि भोपालगढ़ के बिराणी निवासी राणाराम विश्रोई आरएसी के हैडकांस्टेबल पद से सेवानिवृत हुए थे। 24 अक्टूबर को वे अपनी पत्नी के साथ गांव से थबूकडा की तरफ बाइक पर निकल रहे थे तब किसी कार चालक ने चपेट में ले लिया था।

8 लाख रुपए और आभूषण हड़पने का आरोप

हादसे में राणाराम विश्रोई की उसी दिन मौत हो गई थी। उनकी पत्नी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा था,अब उनकी भी मौत हो गई। हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने बताया कि मृतक के पुत्र राकेश विश्रोई ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

Related posts: