भाजपा के अंदरखाने बिखराव के सवाल को टाल गये सचेतक
जोधपुर,भाजपा के अंदरखाने बिखराव के सवाल को टाल गये सचेतक। भाजपा सरकार और संगठन तथा विधायकों के बीच चल रही नूराकुश्ती आज सर्किट हाऊस में भी नजर आई। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सदस्यता अभियान पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसके बाद जब सरकार के क्रियाकलापों में स्थानीय विधायकों को तवज्जो नहीं देने का सवाल पूछा तो संचेतक उसका जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें – कार में सवार दो जातरूओं की सड़क हादसे में मौत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने बरसात के बाद शहर के बिगड़े हालात और विशेषकर सडक़ परिवहन को लेकर सवाल जवाब शुरु किये तो उन्होंने कहा कि सरकार इसके बारे में कार्य योजना बना रही है और 15 सितंबर के बाद बरसात के कारण और पूर्व की सरकार के भ्रष्टाचार युक्त बनी सडक़ों के बिखरने के मामले में सुधार किया जायेगा। इसके साथ ही पूर्व में बनी सडक़ों की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।
जनता के स्वास्थ्य को लेकर पूछे गये सवाल जिसमें पेंशनर और सरकारी कर्मचारियों के आरजीएचएस सुविधा में लंबे समय से मेडिकल स्टोर संचालकों के बकाया बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण दवाईयां नहीं मिलने से हो रही परेशानी के सवाल को भी टाल गए। उन्होंने जोधपुर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जयपुर में बैठकर अधिकारियों द्वारा बनाई जाने वाली कार्य विकास योजना में भी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सूचित नहीं करने और शहर की वर्तमान स्थिति के अनुरूप सुधार की रायशुमारी को दरकिनारे रखने पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि सरकारी स्तर पर अब इस व्यवस्था को सुधारने के लिए दिशा निदेर्श दिये जायेंगे।
मेडिकल कॉलेज जोधपुर के एक माह में 3 प्रिंसीपल बदलाने के मामले को लेकर पूछे गये सवाल पर भी वे टाल मटोल की राजनीति कर गये। वर्तमान समय में जोधपुर में निरंतर बदल रहे मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल के कारण चिकित्सा व्यवस्था अधिनस्थ अस्पतालों में बिगड़ती जा रही है।