मेहमान टीम ने जीते दोनों प्रदर्शन मैच
- 26वां जोधपुर पोलो-2025
- ब्रिटिश पोलो डे गुरुवार को खेले गये दो प्रदर्शन मैच
- विजेता टीम के खिलाड़ियों को दी ट्रॉफियां
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मेहमान टीम ने जीते दोनों प्रदर्शन मैच। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में पोलो मैदान पाबूपुरा में चल रहे 26वें जोधपुर पोलो सीजन 2025 मेेें गुरुवार को ब्रिटिष पोलो डे के तहत दो प्रदर्शन मैच खेले गये। दोनों ही मैच मेहमान टीम ने जीत लिए।
पहला मैच प्रातः10.30 बजे जोधपुर जूनियर व बीपीडी जूनियर के बीच खेले गये जिसमें बीपीडी टीम ने तीन के मुकाबले छह गोल कर तीन गोल के अन्तर से जीता। दूसरा मैच प्रातः 11.30 बजे जोधपुर व बीपीडी रॉयल सैल्यूट के बीच खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने छह के मुकाबले सात गोल कर एक गोल के अन्तर से मैच जीत लिया।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर सांसद गजसिंह उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। मैदान में इस अवसर पर मेहरानगढ़ बैण्ड व नाइन प्लेयड आर्मी पाईप वन मद्रास इंफ्रैन्ट्री बैण्ड ने सुमधुर धुनों से उपस्थित दर्षकों को का मनोरंजन किया।
पटरी पार करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया पहले प्रदर्शन मैच में बीपीडी जूनियर टीम के पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी लियोन डोनोसो ने पहले,दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व तीसरे चक्कर में दो गोल,कुल पांच गोल कर मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। खिलाड़ी एण्डीनो डोसोनो ने भी दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में जोधपुर जूनियर टीम की ओर से लक्ष्यराजसिंह रानावत ने पहले चक्कर में एक गोल किया। दूसरे व तीसरे चक्कर में जोधपुर टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। चौथे चक्कर में मेजर मृत्युंजय सिंह चौहान व नवीन सिंह ने एक-एक गोल किया।
उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदर्शन मैच काफी रोचक रहा। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बीपीडी रॉयल सैल्यूट टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी जॉनी गुड ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल,निक क्लार्क ने दूसरे,तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी जोस डोनोसो ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में जोधपुर टीम की ओर से खेलते हुए यूके के चार हैण्डीकेप खिलाड़ी मैल्कम बोर्विक ने पहले,दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल,तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी नवीन सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व निखिलेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही मैच के अम्पायरिंग उदय कलान ने की। रैफरी धनन्जय सिंह राठौड़ व कॉमेन्ट्री अंकुर मिश्रा व ऑस्ट्रेलिया के डेविड विण्डसर ने संयुक्त रूप से की।
पटरी पार करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान
पोलो मैदान में जोधपुर जवाहरात की शॉप बन रही पोलो प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र
पोलो मैदान में दर्शक दीर्घा के पास ही उम्मेद भवन पैलेस की जोधपुर जवाहरात शॉप मैदान में आने वाले के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। जोधपुर जवाहरात के मैनेजर मनोज मालानी ने बताया कि इस शॉप पर विभिन्न प्रकार के फोटो फ्रेम,पोलो टीशर्ट,पोलो केप,कीचैन, डायरी,बैग,बेल्ट सहित अनेकों आइटम रखे गये हैं। जिन्हें दर्शक खरीद रहे हैं।
जोधपुर टीम को ब्रिटेन में मिला ‘हॉट एज मस्टर्ड‘ का खिताब
मैनेजर मनोज मालानी ने बताया कि वर्ष 1925 में जोधपुर की पोलो टीम तत्कालीन महाराजा उम्मेद सिंह के नेतृत्व में लंदन में पोलो मैच खेलने गयी थी। उस दौरान जोधपुर की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए वहां की सभी टीमों को हराया। जोधपुर टीम के शानदार प्रदर्शन पर वहां की ब्रिटिश की टेलर मैग्जीन में जोधपुर टीम को ‘हॉट एज मस्टर्ड‘ संबोधित करते हुए आलेख की प्रकाशित हुआ था।
इस वर्ष उस आलेख को प्रकाशित हुए सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जोधपुर जवाहरात ने अनेक नये प्रोडक्ट लांच किए जो पोलो शॉप पर आमजन के लिए उपलब्ध हैं।
19 व 20 दिसम्बर को रहेगा अवकाश, 21 दिसम्बर को होगा इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच:-
शुक्रवार 19 दिसम्बर व शनिवार 20 दिसम्बर को पोलो ऑफ डे रहेगा, कोई मैच नहीं खेला जायेगा। रविवार 21 दिसम्बर को इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच दोपहर 3.00 बजे खेला जायेगा।
