रोडवेज बस से लाखों के जेवरात का बैग पार करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोडवेज बस से लाखों के जेवरात का बैग पार करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दो और साथियों की तलाश जारी, पहचान हुई

जोधपुर, शहर की डांगियवास पुलिस ने रोडवेज बस से जेवरात से भरा बैग उड़ाने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उससे अब जेवरात बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात में शरीक उसके दो साथियों की पहचान की गई है। जिनकी अब तलाश जारी है। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि 30 सितंबर को नई दिल्ली के श्रीपार्क निवासी मंजू पत्नी रविदास वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

रोडवेज बस से लाखों के जेवरात का बैग पार करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसमें बताया कि वह अपने पिता के साथ रोडवेज बस में बिलाड़ा से जोधपुर जा रही थी। यह रोडवेज बस जब बावरला फांटा 16 मील बस स्टेण्ड पर रूकी तब उसके पिता लघुशंका के लिए नीचे उतरे थे। इस बीच वहां सीट पर रखा उनका एक बैग शातिर चुराकर ले गया। वह किसी बाइक पर बैठकर गया था। थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जाने पर शातिर की पहचान की गई।

सोमवार को बैग चुराने वाले आरोपी पाली जिले के आनंदपुर कालू स्थित लांबिया निवासी धर्माराम पुत्र श्यामलाल आचार्य को गिरफ्तार किया गया। वारदात में उसके दो साथियों की पहचान हंसराज आचार्य एवं रिंकू उर्फ सूरज के रूप मे की गई है। जिनकी अब तलाश की जा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से जेवरात बरामदगी के प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts