• भारत विकास परिषद का आयोजन
  • संगठन की स्थापना 10 जुलाई 1963 को की गई थी
  • तीन लाख पौंधे लगाने का लक्ष्य
  • प्रान्तीय वेबसाइट व एप का होगा लोकार्पण
  • विशिष्टजन का होगा सम्मान
  • परिषद को जानो प्रश्नोतरी प्रतियोगिता होगी

जोधपुर, भारत विकास परिषद् द्वारा शनिवार को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महाभियान का शुभारम्भ किया जायेगा। भारत के प्रबुद्ध व प्रभावशाली लोगों के विशिष्ट समाजसेवी इस संगठन की स्थापना 10 जुलाई 1963 को समाज के अतिविशिष्ट नागरिकों द्वारा की गई थी ।

स्थापना दिवस वृक्षारोपण महाअभियान

इस अवसर पर वर्तमान समय में आवश्यक सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए परिषद् की विभिन्न शाखाओं द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान संचालित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत लगभग 3 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा।

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा एवं मथानिया शाखा के अध्यक्ष चांदरतन डागा ने बताया कि प्रान्तीय कार्यक्रम का आयोजन मथानिया में किया जायेगा। परिषद की मथानिया शाखा द्वारा मथानिया व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 2.5 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा तथा शेष 50 हजार पौधों का रोपण अन्य शाखा क्षेत्रों में किया जायेगा।

मथानिया में अभियान का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत तथा परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह के कर कमलों द्वारा होगा। मथानिया में इस अभियान के भव्य शुभारम्भ की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

प्रान्तीय वेबसाइट व एप लोकार्पण व विशिष्टजन सम्मान समारोह

प्रान्तीय महासचिव प्रदीप राठी एवं आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी डा. अनिल गुप्ता ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रात्रि 8 बजे परिषद की वेबसाईट व एप का लोकार्पण एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर सिंगापुर से उद्यमी, भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम कुम्भट,नाईजीरिया से प्रसिद्ध उद्योगपति, फिल्म निर्माता एवं समाजसेवी मनीष मून्दड़ा, मुम्बई से उद्योगपति एवं समाजसेवी बाबूलाल भंसाली तथा जोधपुर से शिक्षाविद,भामाशाह व समाजसेवी निर्मल गहलोत का अभिनन्दन किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद की वेबसाइट का लोकार्पण मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय प्रकाशन विभाग के चेयरमैन तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुरेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रान्त की सभी शाखाओं के कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक वर्चुअल रुप से सहभागिता करेंगे।

परिषद को जानो प्रतियोगिता

स्थापना दिवस के अवसर पर सायं 7.30 बजे ऑन लाईन परिषद को जानो प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के संयोजक मुकेश हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रान्त की सभी शाखाओं से परिषद परिवार के सभी सदस्य सहभागिता करेंगे। विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

>>> विजय मशाल पहुँची महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर स्व.उदयसिंह भाटी के घर