द टाइगर बॉक्सिंग क्लब ने जीते 10 पदक
जोधपुर,द टाइगर बॉक्सिंग क्लब ने जीते 10 पदक। 67वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय (जोधपुर शहर) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर के तत्वावधान में आचार्य एकेडमी शिकारगढ़ में हुआ। जिसमे द टाइगर बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सर्स ने अपने अपने विद्यालयों से भाग लिया।
यह भी पढ़ें – कार के शीशे फोड़कर बैग उड़ाने वाली गैंग सक्रिय
दीपांशु चांगरा,मोहित कोहली व जितेन्द्र ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। दीपेन बाघराना, दीपक,बल्लू,दक्ष बारासा,दीपेश,चेशान सरवटे ने रजत पदक व देवेन बारासा ने कांस्य पदक जीता। आयोजनकर्ता गणपत सिंह जेतावत व द टाइगर बॉक्सिंग क्लब के कोच नरेन्द्र बाघराना ने खिलाडिय़ों को बधाइयां व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews