चोर पांच तोला सोना और 50 हजार की नगदी चुरा ले गए
परिवार छुट्टियों पर पैतृक गांव गया था
जोधपुर,चोर पांच तोला सोना और 50 हजार की नगदी चुरा ले गए।शहर के विवेक विहार पुलिस थाना क्षेत्र डी मार्ट के सामने अंबे नगर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग ग्रीष्मावकाश पर पैतृक गांव बाड़मेर गया। दो दिन में ही सूचना मिल गई कि चोरों ने ताले तोड़ दिए है। मुखिया वापिस जोधपुर पहुंचा तो पता लगा कि चोर पांच सात तोला सोना,बीस तोला चांदी के साथ 50-60 हजार की नगदी चुरा ले गए। इस बारे में पीडि़त ने विवेक विहार थाने में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें – चार दिन में कई जगह लगी आग से मची अफरातफरी
मूलत: बाड़मेर के लक्ष्मी नगर हाल विवेक विहार स्थित अंबे नगर जैसलश्री उम्मेद विहार निवासी हुकमसिंह पुत्र उम्मेदसिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह बच्चों की स्कूल छुट्टियां होने पर 12 मई को अपने पैतृक गांव बाड़मेर चला गया। घर की चाबी अपने परिचित मित्र को सौंप रखी थी। 14 की रात में पड़ौसी से बात हुई तो घर सही सलामत होना बताया। मगर 15 की सुबह जब उसका मित्र वहां पौधों की देखरेख के लिए आया तो ताले टूटे होने की जानकारी दी। इस पर वह वापिस जोधपुर पहुंचा। घर के अंदर जाने पर पता लगा कि सारा सामान अस्त व्यस्त होने के साथ वहां से 50-60 हजार की नगदी,सोने की चार चूडिय़ां,तीन अंगुठियां,दो फिणियां, सोने की बिछिया जोड़ी,चेन के अलावा चांदी के दस तोला आभूषण एवं दस तोला तकरीबन पायजेब चोरी कर ले गए। सूचना पर विवेक विहार पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews