इंदिरा रसोई का ताला तोड़कर सामान ले गए चोर

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास में संचालित इंदिरा रसोई से अज्ञात चोर ताले तोडक़र वहां से सामान चोरी कर ले गए। इस बारे में बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि मूलत: चिरढाणी पीपाड़ शहर, हाल रमजान का हत्था नांदड़ी निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र भंवराराम चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह शांति पेट्रोल पंप के पास में इंदिरा रसोई पर काम करता है।

ये भी पढ़ें- पॉलिथिन थैली में बंद कर फेंका भ्रूण

अज्ञात चोरों ने गुजरी रात में रसोई का ताला तोड क़र वहां से गैस सिलेण्डर के साथ अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। जिसमें बर्तन भी शामिल हैं। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews