रेलवे स्टेशन मास्टर के सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध, ट्रेनिग पर गया था
जोधपुर, शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले रेलवे स्टेशन मास्टर के सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के ताले तोड़कऱ वहां से नगदी और कुछ जेवरात चोरी कर गए। वह वक्त घटना ट्रेनिग के लिए उदयपुर गया था। अब भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड 3 एन 5 में रहने वाले संजय पुत्र श्रवण मीणा ने बताया कि वे रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर लगे हैं। दो तीन दिन पहले स्टेशन मास्टर की ट्रेनिग के लिए उदयपुर गए थे। इस बीच घर सूना था। पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हैं। इस पर वह जोधपुर पहुंचे। अज्ञात चोरों ने सारा सामान बिखेरने के साथ वहां से 10-15 हजार की नगदी,चांदी के जेवरात के साथ सोने की अंगूठी के नग चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर अब जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews