घर में सो रही महिला के गले से कंठी खींची,शोर मचाने पर भागे चोर

  • तीन घरों में चोरों ने लगाई सेंध
  • लाखों के जेवर नगदी ले गए

जोधपुर,घर में सो रही महिला के गले से कंठी खींची,शोर मचाने पर भागे चोर। कमिश्नरेट में चोरियां नहीं थम रही। करवड़ के गंगाणी क्षेत्र में रात को घर में सो रही महिला के गले से कंठी तोडऩे के साथ अज्ञात चोर लाखों के जेवरात चुरा ले गए। दो अन्य मकानों में भी चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी के साथ लाखों के जेवरात पार किए। करवड़ पुलिस ने बताया कि गंगाणी निवासी चेतन राम पुत्र श्यामलाल मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 9-10 सितंबर की रात को वह अपने खेत पर गया हुआ था। घर में उसकी मां आंगन में सो रही थी और पत्नी बाड़े में बकरियों के पास सो रही थी। तब रात्रि तीन चार बजे के बीच अज्ञात चोर घर में घुसे और अलमारी बक्सों के ताले तोडऩे के बाद सोने की कंठी, सात सौ ग्राम चांदी के आइटम जिनमें कड़ला,चांदी की पायलें,छड़ा जोड़ी के आदि ले गए। उसकी पत्नी सो रही थी तब चोरों ने गले में पहनी कंठी तोड़ी, इस पर उसकी पत्नी चिल्लाई तब चोर भाग गए। वह अंदर आकर मां को जगाया। फिर लगा कि चोरों ने अलमारी,बक्सों से जेवरात चोरी किए। करवड़ पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ की है।

दूसरी तरफ लोरडी पंडितजी निवासी बींजाराम पुत्र लक्षमण राम ने रिपोर्ट दी कि वह 9 सितंबर को दिन में बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी और पुत्रवधु खेत पर चले गए और पोता दोहिता स्कूल गए हुए थे। घर में उसकी 85 साल की मां ही मौजूद थी। इस बीच अज्ञात चोर घर में घुसे और अलमारी बक्सों के ताले तोडकऱ सोने का तीन तोला तिमणियां,फूल,दो मुरकियां आधा तोला,दो चांदी की कांकण,58 हजार की नगदी ले गए। दोपहर में जब बच्चे घर पर लौटे तो चोरी का पता लगा। मां बूढ़ी होने से चोरों ने इसका फायदा उठाया। चोरों के छत के रास्ते आने की आशंका बनी है। मुख्य गेट पर पत्नी दरवाजा लगाकर गई थी।

यह भी पढ़ें – माँ-बेटी का मिलन का क्षण भावुक कर गया

इधर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि गोदावास कल्याणपुर बालोतरा हाल पाल बालाजी के समीप रिषभ देव नगर निवासी सुनील विश्रोई पुत्र बाबूराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी कि वह 7 सितंबर को अपने गांव चला गया था। घर सूना था,चोरों ने ताले तोडकऱ प्रवेश किया और वहां से 4 तोला सोने की चेन,एक तोला अंगूठी, तीन पायलों की जोडिय़ों के साथ बीस हजार की नगदी चुरा ले गए। वह 8 सितंबर की रात को लौटा तो चोरी का पता लगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews