केरल के दल ने की जिला परिषद के विकास कार्यों की सराहना
जोधपुर,शनिवार को केरल राज्य के अधिकारियों में आईएएस जफर मलिक एवं अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों का एक दल जिला परिषद,जोधपुर आया। यहां उनका जिला प्रमुख लीला मदेरणा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की ओर से तिलक लगा कर,स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उसके बाद पावर प्रजेन्टेशन के मध्यम से जोधपुर ज़िला परिषद के विकास कार्यों की योजनाओं की फोटोग्राफ्स सहित विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें- अपर महाप्रबंधक ने किया भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
वापसी के तौर पर केरल राज्य के प्रतिनिधियों ने ज़िला प्रमुख को केरल राज्य का स्मृति चिह्न सम्मान के रूप में दिया गया। अंत में दल के सभी सदस्यों को महात्मा गांधी नरेगा की सफलता की कहानी के रूप में पुस्तिका प्रदान की गई जिसकी सभी ने सराहना की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार,विकास अधिकारी महेश चौधरी,अधिसासी अभियंता मनरेगा अखिल तायल और केएम नूरदिन आईएसी समन्वयक वोरा राम गुजर एवं ज़िला परिषद कार्मिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews