35 सौ किमी सफर के बाद पकड़ में आया एमडी ड्रग्स का सप्लायर
- बालोतरा-बाड़मेर हाईवे पर पकड़ा
- एक पखवाड़े पहले बरामद हुई थी चार किलो ड्रग्स
जोधपुर(डीडीन्यूज),35 सौ किमी सफर के बाद पकड़ में आया एमडी ड्रग्स का सप्लायर।फलोदी डीएसटी और मतोड़ा थाना पुलिस ने बालोतरा-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर एक बड़े ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार डीएसटी व लोहावट पुलिस ने 25 अगस्त को दो आरोपियों दीनाराम और श्रवण कुमार को 4.03 किलोग्राम एमडी और 40 ग्राम अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनकी क्रेटा कार भी जब्त की थी। पूछताछ में दीनाराम ने बताया कि एमडी की सप्लाई पचपदरा,बालोतरा निवासी अन्नाराम उर्फ अनिल ने की थी।
जिला स्पेशल टीम ने आरोपी की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 3500 किलोमीटर का सफर किया। डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल भगवानाराम और किशनाराम को सूचना मिली कि आरोपी बाड़मेर से बायतू बस से जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अन्नाराम ने स्वीकार किया कि उसने दीनाराम को एमडी की सप्लाई की थी।
पुस्तक व्यवसायियों व लेखन सामग्री विक्रेताओं का महासम्मेलन संपन्न
गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गुजरात और महाराष्ट्र में छिपा हुआ था। पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन की जांच कर रही है और एमडी सप्लाई के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना गिड़ा व सिवाना पर लूट,मारपीट,राजकार्य बाधा,आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के कुल तीन मामले दर्ज हैं।