16 दिनों से चल रहा धरना व कार्य बहिष्कार स्थगित

राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन जोधपुर

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA),जोधपुर के शुक्रवार को हुई ज्वाइंट एक्शन कमेटी से वार्ता के पश्चात सरकार ने पूर्व में बनी समायोजन कमेटी को निरस्त कर दिया है। सभी पीजी डिग्रीधारी एसडी को भी शीघ्र सहायक आचार्य बनाए जाने पर सहमति बन गई है।

आगामी RPSC भर्तियों के लिए NMC द्वारा जारी नवीन Teacher’s eligibility Qualifications का अध्ययन एवं सुझाव देने के लिए कमेटी बनाए जाने का RMCTA स्वागत किया है। इसलिए RMCTA जोधपुर में गत 16 दिनों से चल रहे धरना,कार्य बहिष्कार को स्थगित करने की घोषणा की है।RMCTA किसी भी प्रकार से बेकडोर एंट्री के खिलाफ है तथा भविष्य में भी मेडिकल शिक्षक भर्ती व्यवस्था एवं मेडिकल शिक्षा को बचाने हेतु आंदोलन करने के लिए तत्पर रहेंगे।

सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने किया 96 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ

डॉ रामनिवास विश्नोई अध्यक्ष RMCTA ने कहा कि बेकडोर एंट्री के खिलाफ आंदोलन सफल रहा। डॉ विजय वर्मा सचिव ने कहा कि हम सरकार द्वारा समायोजन कमेटी को भंग करने का निर्णय का स्वागत करते हैं,मेडिकल शिक्षा में समान अवसर तथा गुणवत्ता बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Related posts: