जोधपुर, पोकरण, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो साल पहले विकास के पैमाने पर राजस्थान देश के टॉप तीन राज्यों में खड़ा था, लेकिन अब केवल पतन के रास्ते पर जा रहा है। राज्य अपराध की राजधानी बन गया है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका चुनाव प्रचार अभियान के अन्तिम दिन भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न चुनावी बैठकों और सभाओं को सम्बोधित किया उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभी चुनावी बैठकों और सभाओं में मंत्री का गाजे बाजे से पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया। सबसे पहले मंत्री गजेन्द्र शेखावत पोकरण नगर पालिका के वार्ड 16 में भाजपा प्रत्याशी मनीष पुरोहित के पक्ष में चुनाव सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद वार्ड 17 में प्रत्याशी चैनाराम के पक्ष में और बाद में वार्ड 18 की प्रत्याशी बबली देवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। भाजपा के ज़िला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, पूर्व विधायक छोटू सिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह, प्रताप पूरी महाराज, जैसेलमेर ज़िला प्रमुख प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास सहित अनेक भाजपा नेता सभाओं में मौजूद थे। भाजपा की चुनावी जनसभा में शेखावत ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल धोखा कर सत्ता में आई है। पहले दिन से इस सरकार में लड़ाई चल रही है। मुख्यमंत्री बनने की प्रतियोगिता चल रही है। यही कारण है कि राज्य की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि माता-बहनों के खिलाफ अत्याचार के सबसे ज्यादा मुकदमे यहीं दर्ज हैं। एक दिन पहले ही नागौर और सीकर में गैंगरेप की घटनाएं दर्ज हुई हैं। गैंगरेप की सबसे ज्यादा घटनाएं राज्य में दर्ज हुई हैं, सबसे ज्यादा एफआईआर यहीं दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि विकास कराने, सड़क बनाने, बिजली देने, शौचालय बनाने और घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में राजस्थान सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन भ्रष्टाचार और अपराध में टॉप पर है। सरकार आपसी लड़ाई में जनता के साथ अन्याय और अत्याचार होते हुए मूकदर्शक देख रही है। शेखावत ने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा की सरकार है, जो वादा किया उसे मोदी पूरा कर रहे हैं। साधारण मानव के जीवन में परिवर्तन लाने के लक्ष्य के साथ मोदी ने 2014 में योजनाएं शुरू कीं। हर घर में गैस का चूल्हा, बिजली कनेक्शन, गरीब आदमी को घर, 11 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय दिए और अब हर घर में पानी पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल में 19 करोड़ घरों में से 3 करोड़ यानी 16 प्रतिशत तक ही पीने का पानी पहुंचा था, लेकिन जितना काम 70 साल में हुआ, वो एक साल में हो गया है। आज 6.40 करोड़ घरों तक पीने का पानी पहुंच रहा है। 2024 तक सभी 19 करोड़ घरों तक पानी पहुंच जाएगा।
एक भी युवा को भत्ता नहीं मिला
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आज 25 प्रतिशत डायरेक्ट और 25 प्रतिशत इन-डायरेक्ट बिल बढ़ गए हैं। ग्रेजुएट युवाओं को 3500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन एक भी युवा को भत्ता नहीं मिला है।
पैसा दिया, पर सरकार नहीं कर रही काम
दुःख जाहिर करते हुए शेखावत ने कहा कि जल जीवन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की सबसे खराब स्थिति राजस्थान और पश्चिम बंगाल में है। राजस्थान में पहले साल में सबसे ज्यादा ढाई हजार करोड़ रुपए की गारंटी दी और हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। दूसरे साल में फिर ढाई हजार करोड़ रुपए की गारंटी दी। राज्य में पहले और दूसरे साल में 35-35 लाख यानी 70 लाख कनेक्शन लगाने थे, लेकिन राज्य सरकार 7 लाख कनेक्शन ही लगा पाई। हालत यह है कि पहले साल दिए हजार करोड़ में से 400 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। पैसा देने के बाद में भी सरकार काम नहीं कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को काम करने में रुचि नहीं है। केवल और केवल इन्हें आपसी लड़ाई करनी है। पांच स्टार होटल में महीने-महीने भर मौज करनी है। सरकार होटल से चल रही है।
बंगाल में जीतेगी भाजपा
शेखावत ने कहा कि आज मैं आपके बीच में पश्चिम बंगाल से होकर आया हूं। वहां जल्द विधानसभा चुनाव होना है। अबकी बार बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा का कमल खिलाना है। बंगाल में भय, भूख और भ्रष्टाचार की जो राजनीति चल रही है, उसे उखाड़कर फेंकना है।