मणिपुर से राज्य के विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी का खर्च वहन करेगी राज्य सरकार

जयपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राजस्थान के विद्यार्थियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

ये भी पढ़ें- इंटरसेप्टर पर तैनात यातायात सिपाही पर कार चढ़ाई, हाथ पैर जख्मी

गहलोत ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख आवासीय आयुक्त एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त से समन्वय कर विद्यार्थियों की वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा अधिकारियों से सम्पर्क कर लगातार निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में भी यूक्रेन से आए विद्यार्थियों एवं सूडान से आए राजस्थानियों की वापसी का खर्च वहन किया गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews