दिव्यांगों के लिए संकल्पबद्ध है प्रदेश सरकार-भंसाली
जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर में दिव्यांग लाभार्थियों का सम्मान
जोधपुर,दिव्यांगों के लिए संकल्पबद्ध है प्रदेश सरकार- भंसाली। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन डॉ.एसएन मेडिकल के ऑडिटोरियम प्रांगण में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अभ्यर्थियों को सहायता दी गई।
इसे भी पढ़ें – बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि बने आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो.प्रजापति
शहर विधायक भंसाली ने उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दिव्यांग उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों की मदद करके एवं उनको अंग उपकरण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। दिव्यांगों को सशक्त कर विभिन्न योजनाओं से आर्थिक सम्बल मिला है। भंसाली ने कहा कि दिव्यांग उत्थान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील और संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्कूटी, अंग उपकरण,ट्राई साइकिल, मोबाइल देकर दिव्यागों का सम्मान किया गया। इस दौरान 66 स्कूटी, 11 ट्राई साइकिल,10 व्हील चेयर, 50 हियरिंग एड,1 स्मार्ट फोन,1 सेंसरयुक्त स्टीक सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक मनमीत कौर सहित जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।