the-shopkeeper-asked-for-money-for-the-goods-the-customer-vandalized-and-assaulted

दुकानदार ने सामान के रुपए मांगे, ग्राहक ने तोड़फोड़ कर मारपीट की

जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र महावतों की मस्जिद के पास एक दुकानदार ने ग्राहक से सामान के रुपए मांगे। ग्राहक ने रुपए देने से इंकार किया और मारपीट करने के साथ दुकान में तोडफ़ोड़ कर डाली। पीडि़त दुकानदार ने इस बारे में सदर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें-24 घंटों में दस बाइक चोरी के केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि घटना में खेतानाडी बंगले के पीछे रहने वाले मुन्नवर हुसैन पुत्र अब्दूल सलीम ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह महावतों की मस्जिद के निकट अपनी दुकानदारी करता है। दुकान पर अफसल आया और सामान लिया। मगर रूपए मांगने पर मारपीट करने लगा। बाद में दुकान का सामान भी तोडफ़ोड़ कर डाला। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews