प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने किया नालों का निरीक्षण

  • भैरव नाला के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा
  • अधिकारियों को दिए निर्देश

जोधपुर,प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने किया नालों का निरीक्षण। जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार एवं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शनिवार को शहर के आरटीओ नाला स्थल एवं भैरव नाला के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – रेलवे की क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण पर चिंता

इस दौरान प्रभारी सचिव ने डर्बी कॉलोनी,भैरव नाला व आरटीओ नाला निर्माण कार्यों की प्रगति निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के समय नालों का फ्लो एवं निकासी सही बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखें। नालों के निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी दिखाते हुए इसे शीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने शहर में चल रहे कार्यों के विद्युत लाइनिंग,केबल सिफ्टिग,कनेक्टिविटी,यूटिलिटी ले प्लान सहित अन्य कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला,अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय रतन लाल योगी,उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज कुमार सहित जोधपुर विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम,सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी एवं नगर निगम के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।