the-role-of-mobile-accounts-inspectors-is-important-in-the-growth-of-railway-revenue-lavania

रेल राजस्व वृद्धि में चल लेखा निरीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- लवानिया

रेल राजस्व वृद्धि में चल लेखा निरीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- लवानिया

जोधपुर में चल लेखा निरीक्षकों का जोनल सेमिनार संपन्न

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में लेखा विभाग के प्रधान वित्तीय सलाहकार संजय लवानिया का कहना है कि भारतीय रेलवे के राजस्व वृद्धि में चल लेखा निरीक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा इसे और अधिक बेहतर बनाने की आवयश्कता है।
जोधपुर में बुधवार को वर्कशॉप में उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षकों के आठवें सेमिनार का उद्घाटन करते हुए लवानिया ने कहा कि चल लेखा निरीक्षकों को स्टेशन लेखा निरीक्षण कार्य को और अधिक व्यवस्थित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखा निरीक्षकों को रेलवे का राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ राजस्व लीकेज रोकने की दिशा में भी गंभीरतापूर्वक कार्य करना होगा।

the-role-of-mobile-accounts-inspectors-is-important-in-the-growth-of-railway-revenue-lavania

चार वर्षों बाद हुए सेमिनार में वित्त सलाहकार और मुख्य लेखाधिकारी बीएल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि लेखा निरीक्षकों से अपने कार्य में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से सदैव अपडेट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखा निरीक्षकों को विभिन्न माध्यमों से अपने ज्ञान में भी वृद्धि करने का प्रयास करना चाहिए। सेमिनार में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सैनी, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक इंद्रजीत दिहाना,वरिष्ठ वित्त अधिकारी मनीषा गौड़ सहित बड़ी संख्या में चल लेखा निरीक्षक उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts