लुटेरों का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
एसबीआई में लूट का मामला
जोधपुर, शहर के निकट गंगाणी गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुधवार की सुबह दो बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर 12 लाख रूपए लूट कर ले गए थे। लुटेरे सिर्फ आधा मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकले थे। घटना के दूसरे दिन भी लुटेरों का सुराग हाथ नहीं लगा है। यह बाहरी गैंग के लोग हो सकते हैं। जो वारदात के बाद रफूचक्कर हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है। आज भी पुलिस ने बैंक पहुंच कर साक्ष्य जुटाया है। मगर अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया।
उल्लेखनीय है कि करवड़ हलके में गंगाणी गांव में एसबीआई की शाखा है जहां बुधवार की सुबह 10.55 के आस पास दो युवक टोपी लगाए हुए और चेहरे पर नकाब पहने घुसे। इसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल तो दूसरे के हाथ में चाकू था। एक युवक सीधा केशियर के पास में गया और दूसरा गार्ड रूम को बंद करता दिखा। बैंक में कुछ देहाती ग्राहक भी थे। युवकों ने उन्हेें खड़ा करने के साथ साइड में किया। फिर केशियर के समीप गया युवक एक बैग में 11.95 लाख रूपए भर लिए। दोनों बदमाश निश्चिंत होकर बैंंक से बाहर निकले। बैंक में मौजूद ग्राहक और केशियर तक विरोध करते नहीं दिखे। सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों लुटेरे किसी बाइक पर आए थे जो बैंक में एक तरफ खड़ी की थी। फुटेज में बाइक नजर नहीं आई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews