The robber bride ran away just a week after the wedding, disappeared from the beauty parlor

लुटेरी दुल्हन शादी के एक सप्ताह बाद ही भागी,ब्यूटी पार्लर से हुई रफूचक्कर

  • घर से मंगलसूत्र और पायलों की जोड़ियां ले गई
  • पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी

जोधपुर,लुटेरी दुल्हन शादी के एक सप्ताह बाद ही भागी,ब्यूटी पार्लर से हुई रफूचक्कर। शहर के झालामंड स्थित डंढ की ढाणियां में रहने वाले एक युवक ने बिहारी युवती से शादी की। शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन जेवर लेकर फ रार हो गई। बिचौलियों के साथ में दुल्हन के परिवान को 2.73 लाख रुपए दिए गए थे। वापिस आने के नाम पर पीडि़त को झूठे केस में फंसाने की धमकीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें – नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली रैली,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि डंढ की ढाणियां झालामंड निवासी देवाराम पुत्र बालाराम प्रजापत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी शादी नहीं होने के साथ उसके पिता कुड़ी भगतासनी क्षेत्र सेक्टर 8 में रहने वाली विमला जैन से मिले थे। विमला ने कहा कि उसने कई लडक़ों की शादी करवाई है।

देवाराम की शादी के लिए बिहार के मधुबनी की रहने वाली नमी मिश्रा से मुलाकात करवाई गई। तब उसके परिवार के लोगों ने 2.73 लाख रुपयों की डिमाण्ड रखी। 10 अगस्त को हिन्दू रीति रिवाज से उनकी शादी करवाई गई।

18 अगस्त को परिवादी देवाराम की पत्नी नमी मिश्रा ने झालामंड ब्यूटी पार्लर पर चलने को कहा। इस पर वह उसे लेकर गया। मगर नमी मिश्रा ने कहा कि ब्यूटी पार्लर में भीड़ ज्यादा है वह घंटे भर से आकर उसे ले जाए। देवाराम घंटे भर बाद वहां पहुंचा तो पता चला कि वह वहां से भाग गयी है।

इस पर पीडि़त ने विमला जैन,नमी मिश्रा के जीजा बिट्टू गुप्ता,विमला जैन के पुत्र मुकेश से बात की तो वे आनाकानी करने के साथ झूठे केस में फंसाने की धमकियां देने लगे। नमी मिश्रा कभी खुद को जयपुर, कभी दिल्ली तो कभी लखनऊ होना बताती। वह घर से जाते समय मंगलसूत्र और पायल जोड़ी भी ले गई।