रिश्तेदार ने महिला को सोने चांदी में बड़ा मुनाफे का झांसा देकर 14 लाख ऐंठ लिए
-न तो मुनाफा दिया और न ही रकम लौटाई
जोधपुर,नया तालाब बालसमंद रोड पर रहने वाली एक महिला को उसके रिश्तेदार ने सोने चांदी में बड़ा मुनाफ़ा होने की बात कहकर 14 लाख रुपए ऐंठ लिए। न तो मुनाफा दिया और न ही दी गई रकम को लौटाया। पीडि़त महिला ने यह रकम अपना एक मकान बेचकर जुटाई थी। मंडोर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।पावटा सी रोड आकाशवाणी भवन के पीछे माहेश्वरी कॉलोनी हाल नया तालाब बाल समंद रोड की रहने वाली राजूदेवी पत्नी गुलाबचंद सोनी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसने अपना एक मकान पावटा में 35 लाख रुपए में बेचा था जिसके बदले में 18 लाख रुपए चेक से बैंक में जमा करवाए थे।
इसे भी पढ़िए- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर आयेंगे
10 अगस्त 22 को उसके रिश्तेदार सुरेश सोनी ने कहा कि मासी इन दिनों सोने चांदी के दाम बढ़ रहे हैं और बड़ा मुनाफा हो सकता है यदि वह रुपए को सोना चांदी खरीद में लगाए तो। इस पर विश्वास में आकर राजूदेवी ने बैंक से 18 लाख रुपए निकाल कर उसे दिए थे। मगर कुछ दिन बाद बात की तो बताया कि अभी दाम और बढऩे दो फिर देखते हैं। रिपोर्ट के अनुसार रुपए उसने सुरेश सोनी के पिता,पत्नी आदि के सामने दिए थे। रिश्तेदारी के चलते विश्वास किया था। मगर जब बाद में रुपयों की डिमाण्ड की तो वह साफ तौर पर रुपए लौटाने से मना कर दिया। पीडि़ता ने अब मंडोर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews