सुबह से बारिश का दौर जारी कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम वर्षा

  • शहर में मानसून हुआ मेहरबान
  • शहर के निचले इलाकों में फिर भरा पानी
  • सुनारों की घाटी में मकान का छज्जा गिरा,दो चोटिल

जोधपुर, प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो उठा है। आगामी तीन दिन तक कई संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई। शनिवार को मानसून ने मारवाड़ को जमकर भिगोया। सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश से शहर की सडक़ें  फिर से पानी से लबालब हो गई। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इधर भीतरी शहर में सुनारों की घाटी में दो मंजिला भवन के ऊपर हिस्से का छज्जा गिरने से दो लोग चोटिल हो गए। उसने सिर में चोटें लगी। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची।

the-rain-continues-since-morning-sometimes-torrential-and-sometimes-drizzle

बंगाल की खाड़ी में आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मानसून ने गति पकड़ ली है। प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक कई जिलों में भारी से अतिभारी के बारिश की संभावना पहले ही जता दी थी। जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों मेें आज सुबह से बारिश का दौर बना हुआ है। लगातार बारिश से शहर की कई निचली बस्तियों में फिर से पानी भरने लगा है। सडक़ों पर भी पानी भर गया है। लगातार बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन आ गया है।

सुनारों की घाटी में गिरा भवन का छज्जा

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि सुनारों की घाटी पर रामस्वरूप सोनी का दो मंजिला मकान है। यहां पर आज सुबह दूसरी मंजिल का छज्जा भरभरा कर बारिश के चलते गिर गया। इससे पड़ौस में रहने वाले राजेश पुरोहित और आनंद अग्रवाल घायल हो गए। सिर में चोट लगने पर अस्पताल मेेें मेडिकल करवाया गया।

रूपनगर, डर्बी कॉलोनी, मसूरिया की निचली बस्तियों में फिर भरा पानी

शनिवार की सुबह से लगातार चल रही बारिश से एक बार फिर से शहर के रूपनगर महामंदिर इलाके में पानी भर गया। बासनी में डर्बी कॉलोनी में पानी भरने से पुलिस सावचेत हो गई है। इधर मसूरिया हिल से निकल रहे पानी के कारण निचली बस्तियां भी जलमग्र होने लगी हैं।

गांवों में भी अच्छी बारिश

दक्षिण पश्चिमी मानसून की मेहर के  चलते इस बारे जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम हो रही है। खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता भी बढऩे लगी है। बारिश के चलते उमस खत्म हो गई है। हवा में भी पूर्णत: ठँडक घुली हुई है। जोधपुर में आज सुबह बादल मेहरबान हो गए। शहर के कुछ हिस्सों व ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश का दौर करीब 40 मिनट तक चला। इससे सडक़ों पर पानी बहने लग गया।

नया कम दबाव क्षेत्र से बरस रहे बादल

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र का रूट उड़ीसा से छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान की तरफ था, लेकिन रुख बदल गया। कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की जगह गुजरात की तरफ टर्न हो गया। अब शनिवार से बंगाल की खाड़ी की ओर से एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews