विभिन्न समस्याओं को लेकर शारीरिक शिक्षक मिले संयुक्त निदेशक से

  • जिला शिक्षा अधिकारी से भी हुई वार्ता
  • तीन वर्ष से बकाया है खेल आयोजक विद्यालयों के चेक

जोधपुर, शारीरिक शिक्षकों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला व जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल इनकिया से मुलाकात की एवं अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उनकी प्रमुख मांगे हैं,

1. मध्यावधि अवकाश के दौरान प्रतिनियुक्त कार्मिकों हेतु उपार्जित अवकाश के आदेश प्रसारित किए जाए।

2. प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त कार्मिकों की द्वेषभावनावश अधिकारी वेतन नहीं बना रहे, उन्हें प्रताड़ित भी किया जारहा। प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

विभिन्न समस्याओं को लेकर शारीरिक शिक्षक मिले संयुक्त निदेशक से

3. 2017 से क्रीड़ा शुल्क के रूप में एकत्रित राशि के चेक आयोजक विद्यालयों को आवंटन करवाने की मांग की गई।

4. शाला क्रीड़ा संगम केंद्र गौशाला मैदान में पोल वाल्ट व हाई जम्प के गद्दे खरीदकर उपलब्ध करवाए जाएं ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, जिला मंत्री जवाहर सेन,पूर्व जिला अध्यक्ष बक्शाराम,कोषाध्यक्ष शेरसिंह रातड़ी, लुम्बाराम वैष्णव, किशन मेघवाल, दिनेश डांगी,जाकिर हुसैन, राजेन्द्र विश्नोई, संगठन मंत्री प्रकाश भादू,गोपाराम,बलवंत,महेंद्र जयपाल, राजेन्द्र कलाल, रणजीत सांखला, दिनेश टाक, देवेंद्र, महेंद्र चौधरी, पंकज सेन, हनुमान,जगदीश,भूरा राम, दिनेश मेघवाल, राहुल चौधरी, प्रमोद, भाखरराम, नेमाराम, हेमंत आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews