सलमान खां व मूसेवाला के पिता को जान की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने जोधपुर में पकड़ा
जोधपुर,फिल्म अभिनेता सलमान एवं पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर जान की धमकी देने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने जोधपुर में पकड़ा है। उसे पकडऩे के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि बांद्रा वृत मुंबई के एक प्रकरण में वांछित सियागों की ढाणी रोहिचाकलां लूणी निवासी धाकडराम पुत्र रामलाल विश्रोई को जोधपुर में पकड़ा गया। उसके जोधपुर में होनेे की जानकारी पर मुंबई पुलिस के एएसआई बजरंग जगताप जोधपुर पहुंचे। पुलिस ने गठित टीम में शामिल एएसआई राणाराम,भारूराम,हैडकांस्टेबल शैतानाराम,कांस्टेबल नरपत,गजेंद्र एवं अतुल कुमार ने उसे दस्तयाब कर मुंबई पुलिस के सुपुर्द किया।
ये भी पढ़ें- जुआ सट्टा पर कार्रवाई,23 गिरफ्तार, 77 हजार बरामद
थानाधिकारी पारीक ने बताया कि 24 मार्च को पंजाब पुलिस भी जोधपुर आई थी। आरोपी पर ईमेल के जरिए फिल्म अभिनेता सलमान खां एवं सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान की धमकी दी गई थी। इन प्रकरणों में वह वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ जोधपुर के सरदारपुरा थाने में भी 12सितंबर 22 को आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज होने के साथ चार्जशीट दाखिल की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
