शोरूम से कपड़े चुराकर भागने वाला बाल अपचारी निकला
- 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाला
- सौ किलोमीटर दूर बोरूंदा से दस्तयाब कर लाई पुलिस
जोधपुर,शोरूम से कपड़े चुराकर भागने वाला बाल अपचारी निकला।शहर के सरदारपुरा बी रोड पर 29 अप्रेल की रात में कपड़ा शोरूम से कपड़े चुराकर ले जाने वाला आरोपी बाल अपचारी निकला। पुलिस की टीमों ने ढाई सौ सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए उसे बोरूंदा से दस्याब कर अब सुधार गृह भिजवाया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – घर से अज्ञात चोर मोबाइल और रुपए चुरा ले गया
सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि गत 29 अप्रेल को सरदारपुरा बी रोड पर रैंगलर कपड़ा शोरूम में एक व्यक्ति दो पेंट और दो शर्ट लेकर भाग गया था। बाद में वह अपने किसी साथी के संग बाइक पर बैठक रफरार हो गया। इस बारे में कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद नजीफ की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए सरदारपुरा बी- सी रोड,रातानाडा,सारणनगर,शिकार गढ़, माता का थान तक जाकर 250 सीसीटीवी फुटेज को देखा और फिर शहर से सौ किलोमीटर दूर बोरूंदा में छुपे व्यक्ति को पकड़ा।
जांच पड़ताल में आरोपी बाल अपचारी निकला। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस की टीम में एसआई दीपलाल, एएसआई हनुमानराम,हैडकांस्टेबल बजरंग मीणा,साइबर सैल के प्रेम चौधरी,कांस्टेबल मोतीलाल एवं कैलाश शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews