Doordrishti News Logo

शहर की सड़कों पर डंपर दौड़ाने वाला हत्या प्रयास में गिरफ्तार

कार चालक ने दी थी हत्या प्रयास एवं मानवजीवन संकट में डालने की रिपोर्ट

जोधपुर,शहर की सड़कों पर डंपर दौड़ाने वाला हत्या प्रयास में गिरफ्तार।शहर की सडक़ों पर मंगलवार की रात एक बजरी डंपर चालक ने जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी को इतनी तेजी से भगाया कि सामने आने वाले हर वाहन को अपनी चपेट लेने लगा था। एक कार चालक को टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। फिर कार चालक ने बासनी थाने में हत्या प्रयास एवं मानव जीवन संकट में डालने का केस दर्ज करवाया। हालांकि नाकाबंदी में पुलिस ने इस डंपर को पकड़ लिया था। चालक को अब हत्या प्रयास केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – फैक्ट्री से जब्त किए तीनों टैंकरों में मिले फर्जी नंबर प्लेट

बासनी पुलिस ने बताया कि मामले में मरूधरा इंडस्ट्रीज एरिया निवासी जसवंत भाटी पुत्र रावत सिंह की तरफ से मामला दर्ज कराया कि वह मंगलवार की रात में रॉटरी बालाजी से होते हुए बासनी की तरफ जा रहा था। तब न्यू पावर हाउस रोड मोड़ पर एक डंपर का चालक दनदनाते हुए आया। डंपर में बजरी भरी हुई थी। इस डंपर के पीछे से पुलिस की गाड़ी भी लगी हुई थी। डंपर चालक ने उसके कार को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह जख्मी हो गया। डंपर का चालक बीच रास्ते में बजरी को खाली करता गया।

थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि जसवंत भाटी की रिपोर्ट पर हत्या प्रयास,मानवजीवन संकट में डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक फिटकासनी नाडी वाली ढाणी निवासी प्रेम बाबल पुत्र ओमाराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया। डंपर को पहले ही जब्त कर लिया गया था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: