चोरी और लूट की फर्जी कहानी गढ़ने वाले को मिली जमानत

-साथी को जमानती नहीं मिलने पर भेजा जेल

जोधपुर,शहर की सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को गाड़ी चोरी के साथ दस लाख रुपए लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले दो युवकों को आज कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दोनों को शांति भंग में पकड़ा था। परिवादी को कोर्ट से जमानत मिल गई। मगर उसके साथी को जमानती नहीं मिलने जेल मेें दाखिल करवाया गया। थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि बताया कि चौहाबो 18 सेक्टर निवासी रितेश कपूर ने रिपेार्ट दी थी। इसमें बताया कि उसने दोपहर 12 बजे डीपीएस चौराहे से अनूप से 8 लाख रुपए लिए। इसके अलावा उसके पास फाइनेंस किस्तों के 2.50 लाख रुपए थे। करीब 10.50 लाख रुपए लेकर वह 12 सेक्टर पहुंचा। जहां से 19 सेक्टर से हिमांशु को गाड़ी पर बैठाकर रवाना हुआ। इसके बाद सोजती गेट नगर निगम पर पहुंचकर कुछ देर बाद वह शाही समोसा पहुंचा। जहां गाड़ी साइड में खड़ी कर दोस्त इकबाल से फोन पर बात कर रहा था।

यह भी पढ़ें- 13 साल की मासूम से रिश्तेदार ने की छेड़छाड़,केस दर्ज

इस बीच युवक सामने खड़ी एक्टिवा चोरी करके ले गया। जिसकी डिक्की में 10.50 लाख रुपए थे। इसके बाद जब कैमरे में फुटेज ध्यान से देखा तो परिवादी खुद स्कूटी के पास खड़ा था, गाड़ी चोरी उसके सामने हुई। इस पर पुलिस का शक युवक पर गहरा गया। इस मामले में पुलिस ने चौहाबो 18 सेक्टर निवासी रितेश कपूर और चौहाबो 20 सेक्टर निवासी हिमांशु खंडेलवाल को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया। रितेश को जमानत मिलने पर वह छूट गया। जबकि हिमांशु को जमानती नहीं मिलने पर जेल भिजवाया गया। हालांकि उसकी भी जमानत हो गई थी। झूठी कहानी गढऩे का कारण कर्ज चुकाने को लेकर था।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews