Doordrishti News Logo

पानी भरते वृद्धा टांके में गिरी,डूबने से मौत

जोधपुर,शहर के माता का थान स्थित बोड़वाला बेरा में रहने वाली एक वृद्धा गुरूवार की सुबह टांके से पानी निकालते पैर फिसलने से गिर गई। पानी में डूबने से वृद्धा की मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग किया और कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया। कोई शक जाहिर नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे भर्ती दौड़ में आज महिला अभ्यर्थी लेंगी भाग

माता का थान पुलिस ने बताया कि कीर्तिनगर सी सेक्टर निवासी राधेश्याम पुत्र मांगीलाल सुथार ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी वृद्ध मां सुंदरदेवी (80) टांके में से पानी निकालते समय संतुलन बिगडऩे से पैर फिसलने पर टांके मेें गिर गई। पानी मेें डृबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना का पता लगने पर उन्हें पानी से बाहर निकाला गया था। मगर अस्पताल ले जाने पर मृत बता दिया गया। थानाधिकारी राजूराम के अनुसार मृतका अपने दूसरे बेटे के परिवार के साथ रहती थी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। कोई शक जाहिर नहीं किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews