हज के लिए जाने वालों की संख्या घटी
जोधपुर,हज 2023 के लिए राजस्थान से जाने वाले हाजियों में 6163 ने आवेदन किया है। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि 2023 में जाने वाले हाजियों के ऑनलाइन आवेदन में राजस्थान से 6163 ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 2023 मुकद्दस सफर पर जाने वालों की संख्या घटती जा रही है।
इस बार डेढ़ महीने तक चली ऑनलाइन आवेदन प्रतिक्रिया के बाद प्रदेशभर से केवल 6163 आवेदन ही भरे गए। कम आवेदन का सबसे बड़ा कारण कोरोना के बाद हज का सफर महंगा होना माना जा रहा है। वर्तमान में प्रति व्यक्ति हज के सफर के लिए चार लाख से सवा चार लाख तक का खर्चा आ रहा है। कोविड-19 से पहले महज दो से ढाई लाख खर्चा आता था। राजस्थान स्टेट हज वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हाजियों की रिहायशी केटेगरी अजीया ही है जो हरम शरीफ से दूर है।
ये भी पढ़ें- स्कूटी पाकर हर्षित हुए विशेष योग्यजन
ग्रीन कैटेगरी नहीं होने से भी आवेदन में कमी आई है। 2016 में हाजियों का कोटा केवल 3525 ही था 2019 तक बढ़ाया गया लेकिन आवेदन की संख्या घट रही है। इस बार देशभर से कुल एक लाख चालीस हजार सीटों का आवंटन हुआ है, आवेदन प्रतिक्रिया पूरी हो गई है। देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां से इस बार आवेदन नहीं भरा गया। आवेदन की संख्या में कमी को देखते हुए माना जा रहा है कि आवेदन करने वाले सभी को हज सफर पर जाने का मौका मिलेगा।
2020 एवं 2021 में कोविड-19 की वजह से हज पर नहीं जा सके। इससे पहले 2016 में 16893 आवेदन आए 3525 का कोटा था 3718 हाजी गए। 2017 में 17797 आवेदन आए 4686 का कोटा था, 4875 हाजी गए। 2018 में 14420 आवेदन आए 5201 हाजी का कोटा था 5653 हाजी गए। 2019 में 10750 फार्म आए 5264 कोटा था, 5500 गए। 2022 में 2022 आवेदन आए और 2499 हाजियों का कोटा था 2772 हाजी गए। इस वर्ष 2023 में 6163 आवेदन आए हैं अब आगे की प्रक्रिया जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews