राईका बाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एस्केलेटर्स शुरू
- साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बनीं स्वचालित सीढियां
- बुजुर्ग,दिव्यांग,बीमार एवं सामान्य यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म बदलना हुआ आसान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राईका बाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एस्केलेटर्स शुरू। रेलवे द्वारा राईका बाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करते हुए साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए गए चार नए एस्केलेटर चालू कर दिए गए हैं। इन एस्केलेटर्स के प्रारंभ होने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में उल्लेखनीय सहूलियत मिलने लगी है।
ये सभी एस्केलेटर जोधपुर कैंट साइड स्थित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर स्थापित किए गए हैं। राईका बाग रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लगाए गए ये एस्केलेटर विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों,महिलाओं, बीमार एवं भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।
दो सूने घरों से लाखों के जेवरात नगदी पार
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राईका बाग रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर स्थापना कार्य अगस्त 2023 में प्रारंभ किया गया था,जिसे अब पूर्ण कर चालू कर दिया गया है। इससे यात्रियों को सुरक्षित,सुगम एवं तेज आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के तहत जोधपुर साइड वाले एफओबी पर पूर्व में दो लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है,जिससे राईका बाग स्टेशन को आधुनिक यात्री-अनुकूल स्टेशन के रूप में विकसित करने के प्रयास में सफलता मिली है।
रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों(एस्केलेटर्स) का महत्व:-
सीनियर डीसीएम हितेश यादव के अनुसार एस्केलेटर बिजली से संचालित स्वचालित सीढियां होती हैं,जो यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक बिना अधिक शारीरिक श्रम के पहुंचने में सहायता करती हैं। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों,दिव्यांगजनों एवं महिलाओं के साथ-साथ आम यात्रियों लिए लाभकारी है,जिससे वे समय पर अपने गंतव्य प्लेटफॉर्म तक पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकें अथवा स्टेशन से बाहर आसानी से निकल सकें।
