टैंकर चालक की लापरवाही ने ली बाइक सवार की जान

परिजन ने अस्पताल में कराए मृतक के नैत्रदान

जोधपुर,टैंकर चालक की लापरवाही ने ली बाइक सवार की जान। शहर के निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र में प्रीति पुलिया लटियाल हैण्डीक्राफ्ट के सामने टैंकर चालक की लापरवाही ने बाइक सवार एक युवक की जान ले ली। मृतक के भाई की तरफ से टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। परिजन ने मृतक के नैत्रदान की इच्छा जाहिर की और उसका बाद में नैत्रदान करवाया गया।

यह भी पढ़ें – रातोंरात अमीर बनने की लालसा में लोग हो रहे साइबर अपराध के शिकार-पुलिस कमिश्नर

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद नैत्रदान करवाए। बोरानाडा थाने के हैडकांस्टेबल ललित खत्री ने बताया कि दो दिन पहले प्रीति पुलिया लटियाल हैण्डीक्राफ्ट के सामने टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार इंद्रा कॉलोनी महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले विक्रम सिंह सांखला पुत्र मोडसिंह की मौत हो गई थी। इस पर उसके भाई इंद्रसिंह सांखला की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। हैडकांस्टेबल ललित खत्री ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के समय उसके नैत्रदान की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर मृतक के नैत्रदान भी करवाए गए। टैंकर चालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।