जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन की इस अवधि में जरूरतमंदों तक भोजन आपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। अब महज 8 रुपए प्रति भोजन पैकेट्स की दर से भामाशाह जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध करवा सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है, जिसमें भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से इंद्रा रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट तैयार करवा सकेंगे। इसके लिए भामाशाह को 8 रुपए प्रति भोजन पैकेट देने होंगे। भोजन पैकिंग मैटेरियल भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं को उपलब्ध कराना होगा।
यदि भामाशाह भोजन पैकिंग मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराते हैं तो इसके लिए इंद्रा रसोई संचालक को 10 रुपये प्रति भोजन पैकेट की अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइंस में जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाने वाले भोजन पैकेट में 6 चपाती, सब्जी, अचार या 10 पूड़ी, सब्जी, अचार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़े :- रक्तवीरों ने रोटरी ब्लड बैंक में किया 29 यूनिट ब्लड व 11 यूनिट प्लाज्मा डोनेशन
भोजन पैकेट के लिए भामाशाह उससे 8 रु प्रति पैकेट लिए जाएंगे। 12 रु प्रति पैकेट का भुगतान इंद्रा रसोई योजना के बजट से किया जाएगा। जरूरतमंदों तक जो भी दानदाता समाजसेवी संस्था, ट्रस्ट, एनजीओ जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाना चाहता है, वह 1 दिन पूर्व नगर निगम उत्तर के कंट्रोल रूम 0291-2655652 पर या नगर निगम दक्षिण के हेल्पलाइन नंबर 1800891376 पर अपना ऑर्डर बुक करवा सकते हैं।
आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि नगर निगम दक्षिण की ओर से पहला पुलिया आश्रय स्थल, दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, बाहरवी रोड चौराहा आश्रय स्थल, सुभाष चौक, आश्रय स्थल, एम्स हॉस्पिटल के पास उप कार्यालय जोड़ज़ी बगेची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड राई का बाग, भगत की कोठी पीली टंकी के पास इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि फिदुसर चौपड़ भोमिया जी का थान, अनाज मंडी, गोकुल जी की प्याऊ आश्रय स्थल, बंगाली क्वार्टर आश्रय स्थल, 9 मील मंडोर, पाबूपुरा आश्रय स्थल, मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर, पुराना स्टेडियम पुलिस चौकी के पास इन्दिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है।
भामाशाह आने लगे सामने
गरीबों, मजदूरों के पलायन को रोकने तथा कोई भी प्रदेशवासी भूखा न सोए संकल्प के साथ राज्य सरकार की ओर से भामाशाहों से सहयोग करने के किए गए आह्वान के बाद भामाशाह आगे आने लगे हैं। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि संभली ट्रस्ट की ओर से 2500 भोजन पैकेट वितरण करने की सहमति दी गई है तो नगर निगम दक्षिण को भोजन पैकेट पैक करने के लिए 2500 भोजन पैकेट का अतिरिक्त पैकिंग मेटेरियल उपलब्ध कराया गया है।
यादव ने बताया कि मनीष धारीवाल, दिलीप धारीवाल, मधुसूदन भंसाली, सुनील तातेड और भंसाली बेडमिंटन ग्रुप के सभी सदस्यों ने 5000 भोजन पैकेट वितरण करने की मंशा जाहिर की है और अब तक इन भामाशाह के सहयोग से 300 भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। यादव ने बताया कि सूरत निवासी शारदा देवी जिंदल की ओर से करीब सवा लाख की चिकित्सकीय सामग्री की सहायता उपलब्ध कराई गई है।